
आज़ाद पत्रकार न्यूज नेटवर्क। बरेली महापौर चुनाव सामने है, बरेली की जनता और लोगों का मन जानने की कोशिश की गई तो कोई कशमकश या दुराव छिपाव नज़र नहीं आया जनता इस बार बदलाव की तैयारी में दिखाई दी और लोगों का कहना था कि डा० तोमर का कार्य हम पहले देख चुके हैं वह जमीनी हकीकत से जुड़े ईमानदार स्पष्टवादी और वास्तव में अपने विकास के कार्यों के लिए “विकास पुरुष” के रुप में जाने जाते हैं। इस चुनाव में कहीं भी जाति धर्म और वर्ग का मुद्दा नहीं दिखाई दे रहा। सभी जाति धर्मों और वर्गों के लोगों ने डा० तोमर को ही लाने का संकल्प लिया है।

डा० आई एस तोमर हालांकि निर्दलीय हैं, निशान जीप से मैदान में हैं और सपा ने अपना पूर्ण समर्थन उन्हे दिया है, उनके लगातार पूरे नगर में जनसंपर्क के दौरान लोगों की भीड़ और बातों से कोई भी यह आभास सहज रुप से कर सकता है की इस बार सभी वर्ग के लोग दिल से डा० तोमर को ही चाहते हैं और बड़ी संख्या में उनसे जुड़ रहे हैं।ग्राउंड जीरो पर जाकर सर्वे करने पर कोई भी कह सकता है कि डा० आई एस तोमर जीत के लक्ष्य के बिल्कुल करीब हैं।