अजान-हनुमान के बीच महंगाई डायन: वाराणसी में अब सपा नेता ने घर पर लगवाए लाउडस्पीकर; सुबह-शाम महंगाई-बेरोजगारी पर बजाएंगे गाना

अजान-हनुमान के बीच महंगाई डायन: वाराणसी में अब सपा नेता ने घर पर लगवाए लाउडस्पीकर; सुबह-शाम महंगाई-बेरोजगारी पर बजाएंगे गाना

रविकांत ने कहा कि वह अजान या आरती के समय लाउडस्पीकर नहीं बजाएंगे।

वाराणसी,

लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर मची रार तो हिंदूवादी सड़कों पर हनुमान चालीसा पढ़ने लगे। काशी में कुछ जगहों पर छतों से लाउडस्पीकर तान कर चालीसा पाठ होने लगा। धमकी दी गयी कि ये काम रोजाना होगा। इसी बीच वाराणसी में समाजवादी पार्टी ने एक और मोर्चा खोल दिया है। वह महंगाई और बेरोजगारी जैसे मसले को लेकर लाउडस्पीकर पर गाने बजाएगी।

लक्सा क्षेत्र निवासी सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने अपनी छत पर लाउडस्पीकर लगवाए हैं। उनका कहना है कि वह रोजाना सुबह-शाम ‘महंगाई डायन खाए जात है…’ जैसे गानों को क्षेत्र की जनता को सुनाकर महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी तंत्र की नाकामी को लोगों के सामने लाएंगे।

महंगाई-बेरोजगारी जैसे मुद्दों से भटकाने का कर रहे प्रयास

रविकांत विश्वकर्मा ने कहा कि अजान और हनुमान चालीसा का मसला तो जानबूझकर इसलिए उछाला गया है ताकि बुनियादी समस्याओं की ओर जनता का ध्यान ही न जाए। खांटी नेता के अंदाज में बोलते हुए वह दावा करते हैं कि उनमें सच बोलने की हिम्मत है, इसलिए वह जिंदा हैं।

रविकांत के मुताबिक आज देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा है। लाउडस्पीकर से सुनाई देने वाली अजान और हनुमान चालीसा नहीं है। वह दावा करते हैं कि जब तक उनके जैसे समाजवादी लोग जिंदा हैं, जनता से जुड़े मुद्दे ही उठाते रहेंगे।

सभी धर्मों का सम्मान करते हैं

सपा नेता ने कहा, ‘हम समाज की ज्वलंत समस्याओं को उठाते रहेंगे। उन्हें इसके लिए भी आगाह करते रहेंगे कि आप अपने रोजमर्रा के जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दों से मत भटकें’। रविकांत ने कहा कि वह अजान या आरती के समय लाउडस्पीकर नहीं बजाएंगे। वह सभी धर्मों के साथ ही सभी की धार्मिक आस्था का भी सम्मान करते हैं’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *