जिला कांग्रेस कमेटी बरेली ने पत्रकार सम्मान समारोह का किया भव्य आयोजन।

जिला कांग्रेस कमेटी बरेली ने पत्रकार सम्मान समारोह का किया भव्य आयोजन।

पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पत्रकारों को किया सम्मानित

आज़ाद पत्रकार न्यूज नेटवर्क।जिला कांग्रेस कमेटी बरेली द्वारा 9 मई 2025 को रोटरी भवन में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले कलम के सिपाहियों जिनका पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान रहा है, उन पत्रकारों के सम्मान में एक पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया। जिसमें प्रिंट एवम् इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई कर्मठ एवम् अपने कार्य को ईमानदारी से अंजाम देने वाले पत्रकार शामिल हुए, जिला कांग्रेस कमेटी बरेली के पदाधिकारियों ने, सभी के आगमन का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया एवम् लोकतंत्र में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के महत्व के बारे में भी प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफ़ाक सकलैनी महानगर अध्यक्ष दिनेश दद्दा कांग्रेस प्रवक्ता के वी त्रिपाठी “गुरुजी” सचिव अयाज़ खान, प्रेमप्रकाश अग्रवाल मीडिया प्रभारी जिया रहमान, पूर्व प्रत्याशी, 124 शहर विधानसभा कृष्ण कांत शर्मा सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस कमेटी के सदस्य उपस्थित थे एवम् कार्यक्रम के संचालन में शामिल थे।कार्यक्रम के अंत में एक सहभोज का भी आयोजन किया गया, सभी पत्रकार बंधुओं का कांग्रेस कमेटी के द्वारा हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *