ग्राहक और दुकानदार के पुराने रिश्तों में दरार डाल रहा ऑनलाइल व्यापार।

ग्राहक और दुकानदार के पुराने रिश्तों में दरार डाल रहा ऑनलाइल व्यापार।

आजाद पत्रकार न्यूज, बरसों से बाजार जाकर अपनी बंधी हुई और पुरानी विश्वसनीय दुकानों से रोज़ मर्रा की खरीदारी करने और सामान की गुणवत्ता और दामों के बारे में बेफिक्र रहने का एक दौर या युग था जिसमें ऑनलाइन कंपनियों ने ऐसी सेंधमारी की है कि आज बाजार तो बुरी तरह प्रभावित और मंदी का शिकार हुआ ही था मगर बरसों से चले आ रहे ग्राहक और विक्रेता के मधुर संबंध भी तार तार होते डिक रहे हैं। दुकानदार से ज्यादा सस्ता सामान बेचने वाली ऑनलाइन कंपनियों ने ग्राहकों के मन में यह संदेह भी पैदा कर दिया है की एक लंबे अरसे से दुकानदार हमे महंगा सामान बेचकर लूट रहे और ज्यादा कमाई कर रहे थे। ग्राहक यह बिल्कुल दिमाग लगाना नहीं चाहता कि दुकानदार के सैकड़ों खर्चे हैं दिन रात की मेहनत के साथ साथ सरकारी टैक्स सामान की गुणवत्ता और असली सामानके साथ साथ उसकी गारंटी वापसी आदि भी उसमे शामिल हैं। ग्राहकों को यह भी अच्छी तरह समझना होगा कि बाजार और रिटेल दुकानों को खत्म करने का ऑनलाइन कंपनियों का यह एक षड्यंत्र है और इसका प्रभाव भी बाज़ार की मंदी से साफ दिख रहा है ! समझना होगा कि एक दिन यह दुकानें यह शोरूम बर्बाद होकर खत्म होंगे तब यह कंपनिया हर चीज़ के मनमाने दाम वसूलेंगी और उसे खरीदना ग्राहक की मजबूरी होगी। आपकी बाजार जानें घूमने की आदत को समाप्त करके एक दम निष्क्रीय और आलसी बनाया जा रहा है यह सब समझना होगा इससे पहले कि काफ़ी देर हो जाय और सब कुछ समाप्त हो जाय। ध्यान रखें दुकानदारों से ग्राहकों का रिश्ता एक लंबे समय से व्यावहारिक पारिवारिक और मधुरतम रहा है, एक दूसरे के दुख सुख में साथ रहे हैं इस ऑनलाइन षडयंत्र की इसे भेंट न चढ़ने दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *