
आज़ाद पत्रकार न्यूज। बरेली,कल भारतीय बाल रोग अकादमी की वार्षिक बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से गठित की गई. नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर राजेश अग्रवाल ने बताया की वह अपने कार्यकाल में बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को आमजन तक पहुंचाने एवं विभिन्न बीमारियों से रोकथाम हेतु प्रशिक्षण शिविर, टीकाकरण कार्यक्रम, कार्यशालाएं, जिले के बाल रोग विशेषज्ञों को नवीनतम वैज्ञानिक एवं तकनीकी जानकारी देने के लिए, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों के लेक्चर, परस्पर संवाद कार्यक्रम इत्यादि आयोजित किए जाएंगे.होटल अमाया में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के अधिकतर बाल रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे जिसमें, डॉ गिरीश अग्रवाल, डॉ. जी. एस. खंडूजा, डॉ अनीस बेग, डॉ राजकुमारी मित्तल, डॉक्टर एम एम अग्रवाल, डॉ एस पी मिश्रा, डॉ शशांक मिश्रा, डॉ अजय गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.