देश भर के मीडिया ने नई दिल्ली में मनाया अपना 18 वां सालाना जश्न

देश भर के मीडिया ने नई दिल्ली में मनाया अपना 18 वां सालाना जश्न

मीडिया फेडरेशन ऑफ इण्डिया के मीडिया एक्सीलेन्स अवार्ड 2024 का शानदार आयोजन।

नई दिल्ली। आजाद पत्रकार न्यूज नेटवर्क। देश की राजधानी में लगातार 18 वर्षों से देश के सबसे बड़े और लोकप्रिय मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड के 18वें कार्यक्रम का प्यारे लाल भावन ऑडिटोरियम आईटीओ में शानदार आयोजन देश के सबसे बड़े मीडिया संगठन मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया। जानेमाने पत्रकार अखबारों और न्यूज चौनल के मालिक मीडिया कर्मी बुद्धिजीवी मीडिया संस्थानों के कुलपति की मौजूदगी ने कार्यकर्म को एक अलग और अनूठा भव्य कार्यक्रम बना दिया। इस बार भी देश भर से आये पत्रकारों को उनके उम्दा कार्यों के लिए सम्मानित किया गय। प्रमुख हतियों में मशहूर शो सनसनी के एंकर श्रीवर्धन त्रिवेदी, मशहूर एकर रुबिका लियाकत केआलावा पचास अन्य विभूतियों को सम्मानित किया गय। दिल्ली विश्विद्यालय के दौलतराम कॉलेज हिन्दू कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, कालिंदी कॉलेज और पंजाबी अकादमी के छात्रों ने रंगा रंग कार्यक्रम के द्वारा सबका दिल जीत लिया। अन्य अतिथियों में डॉ संदीप मारवाह, कुलपति, ऑफट यूनिवर्सिटी, प्रो. सुचि राजीव, उप कुलपति, हरिदेव जोशी विश्वविद्यालय एवं अन्य अनेक गणमान्य लोगो के साथ करीब 500 पत्रकार और उनके परिवार उपस्थित थे। मीडिया फेडेरेशन के राष्ट्रिय अध्यक्ष अरुण शर्मा का संबोधन, पत्रकारों की वर्तमान समस्याओं और उनके समाधान से संबंचित था, अरुण शर्मा ने सभी के सहयोग और आगमन का धन्यावाद और आभार व्यक्त किया।

आज़ाद पत्रकार प्रधान संपादक मुकेश बेदी को यूपी स्टेट प्रेसिडेंट अवॉर्डआज़ाद पत्रकार प्रधान संपादक मुकेश बेदी को यूपी स्टेट प्रेसिडेंट अवॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *