
आज़ाद पत्रकार न्यूज नेटवर्क। नई दिल्ली, कई देशों में बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार भी पूरी तरह से सहयोग करती है। सभी कोशिशों के बीच दुनिया एजूकेशन को लेकर कितना रास्ता तय कर पाई इसी से जुड़ी एक लिस्ट जारी की गई है। इस लिस्ट को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) ने जारी किया है, जिसे शिक्षा रिपोर्ट कहा गया है। इस लिस्ट में कई देश ऐसे हैं जिन्होंने अमेरिका और ब्रिटेन को भी पछाड़ दिया है। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन(ओईसीडी) द्वारा जारी की गई शिक्षा रिपोर्ट में कनाडा को सबसे एजुकेटेड देश बताया गया है। यहां पर 59.96. फीसदी आबादी एजुकेटेड है। वहीं दूसरा नंबर जापान का है जहां पर 52.68 फीसदी आबादी एजुकेटेड है। अमेरिका की बात की की जाए तो इसे लिस्ट में 6वां स्थान मिला है और ब्रिटेन को 8वां स्थान दिया गया है। आपको बता दें कि भारत टॉप 10 में कहीं भी जगह हासिल नहीं कर सका।
भारत में सिर्फ 20.4 फीसदी आबादी पूरा कोर्स कर पाई
ओईसीडी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में लगभग 39 फीसदी आबादी यूनिवर्सिटी या कॉलेज स्तर तक पढ़ी-लिखी है। इस लिस्ट में शामिल हर देश में आबादी दुनिया के औसत संख्या से ज्यादा पढ़ी-लिखी है।अगर भारत की बात करें तो यहां केवल 20.4 फीसदी आबादी ही यूनिवर्सिटी या कॉलेज या फिर वोकेशनल कोर्स पूरा कर पाई है।

एशिया की टॉप 10 करेंसी से बाहर हुआ भारतीय रुपया!भूटान की करेंसी भारतीय रुपए के बराबर पहुंची।
एशिया में सबसे मजबूत मुद्रा की बात करें तो भारतीय रुपया पहली दस करेंसी में भी नहीं है. एशिया की सबसे मजबूत करेंगी कुवैती दीनार है। एक कुवैती दीनार 3.4 डॉलर के बराबर होता है. उसके बाद बहरैनी दीनार और ओमानी रियाल का नंबर आता है।एशिया की पहली दस मजबूत करेंसी इस तरह हैं1. कुवैती दीनार2. बहरैनी दीनार3. ओमानी रियाल4. जार्डनियन दीनार5. सिंगापुर डॉलर6. ब्रुनेई डॉलर7. तुर्कमेनिस्तान मनत8. मलेशिया रिगिट9. कतर रियाल10. संयुक्त अरब अमीरात दिरहम