बालीवाल के राष्ट्रीय पदक विजेता किए गए सम्मानित।

बालीवाल के राष्ट्रीय पदक विजेता किए गए सम्मानित।

डिप्टी सी एम द्वारा बरेली के भवानी दत्त जोशी- महामंत्री, यू०बी सिंह – अध्यक्ष के साथ जूनियर खिलाड़ी उपासना सिंह का हुआ सम्मान।

आज़ाद पत्रकार न्यूज नेटवर्क। बरेली। उत्तर प्रदेश वॉलीबाल के भीष्मपितामह ख्यातिलब्ध शिक्षाविद स्वर्गीय मेजर एनडी शर्मा की जयंती पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवम उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेश पाठक ने उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । ‘उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस’ के अवसर पर 8 अगस्त को लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सभागार में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निदेशक खेल उत्तर प्रदेश डॉ आर पी सिंह एवम महासचिव उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन डॉ आनंदेश्वर पांडे भी उपस्थित रहे । इसके पूर्व ‘मेजर एनडी शर्मा खेल प्रतिभा अलंकरण समारोह’ में डिप्टी सीएम ने मेजर साहब के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की । उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन केमहासचिव सुनील कुमार तिवारी ने मुख्य एवम अतिथि विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवम स्मृतिचिन्ह भेंट कर स्वागत किया । इस दौरान उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन की वार्षिक साधारण सभा का भी आयोजन किया।सहमति से निर्णय लिया गया ।

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन से संबद्ध जिला ईकाईयां ब्लॉक स्तर पर उभरते हुए खिलाड़ियों की सूची तैयार करें, साथ ही वॉलीबाल खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करें साथ ही डिप्टी सीएम ने घोषणा की कि वॉलीबाल खिलाड़ियों को खेल उपकरण एवम किट उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए डिप्टी सीएम ने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *