लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड और बेस्ट मीडिया एज्युकेटर अवार्ड दिए गए

आज़ाद पत्रकार न्यूज नेटवर्क। दिल्ली। मीडिया फैडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित 17वें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह के दौरान दर्जन भर मीडिया शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्यारेलाल भवन आडिटोरियम में शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में हरियाणा स्टेट हॉयर एज्युकेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो.बी.के.कुठियाला को चार दशकों तक मीडिया शिक्षण व प्रशिक्षण के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही देशभर से चयनित मीडिया प्राचार्यो को शिक्षण में सकारात्मक भूमिका के लिए पुरस्कार दिए गए। यह पुरस्कार हरियाणा स्टेट हॉयर एज्युकेशन काउंसिल के अध्यक्ष प्रो.बी.के.कुठियाला, प्रसार भारती के हेड आफ कंटेंट आपरेशन राहुल महाजन, फिल्मसिटी के संस्थापक व एएएफटी विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ. संदीप मारवाह, स्पेशल पुलिस कमिश्नर दिल्ली संजय सिंह, मीडिया फैडरेशन ऑफ इंडिया के नेशनल प्रेसीडेंट अरूण शर्मा आदि ने प्रदान किए।
वहीं मीडिया शिक्षण में उल्लेखनीय भूमिका के लिए प्रोफेसर अनिल निगम को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर अवार्ड, प्रो.हरीश कुमार को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर टीवी प्रोडक्शन, डॉ.जूही पी.पाठक को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर फिल्म एप्रीसीएशन, डॉ.अमित वर्मा को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर मीडिया रिसर्च, आदर्श कुमार को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर टीवी जर्नलिज्म, डॉ.राजेश अग्रवाल को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर कम्युनिटी रेडियो, डॉ.कृति सिंह को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर कम्युनिकेशन रिसर्च, डॉ. संजय के.श्रीवास्तव को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर रेडियो प्राडक्शन, डॉ.तरीनजीत कौर चावला को बेस्ट मीडिया एज्युकेटर रेडियो जॉकी और चंदन सक्सेना को यंग मीडिया एज्युकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।