
आज़ाद पत्रकार न्यूज। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर सीमा पर उनके काफिले को रोक दिया. वे हिंसा प्रभावित संभल का दौरा करने जा रहे थे. कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलिस ने उन्हें प्रभावित लोगों से मिलने के उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित कर दिया.राहुल गांधी ने कहा कि वह अपना काफिला छोड़कर पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें कुछ दिनों बाद वापस आने को कहा है.गाजीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने कहा, ‘हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस मना कर रही है, हमें जाने नहीं दे रही है. विपक्ष के नेता के तौर पर मेरा अधिकार है कि मैं जाऊं, लेकिन वे मुझे रोक रहे हैं. मैं अकेले जाने और पुलिस के साथ जाने को तैयार था, लेकिन उन्होंने वह भी नहीं माना. वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों बाद जाना चाहें तो वे हमें जाने देंगे. यह विपक्ष के नेता के अधिकारों और संविधान के खिलाफ है. हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ, हम लोगों से मिलना चाहते हैं. मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है. यह नया भारत है, यह संविधान को खत्म करने वाला भारत है. यह अंबेडकर के संविधान को खत्म करने वाला भारत है. हम लड़ते रहेंगे.’